अपर्णा नेवटिया एक आध्यात्मिक गुरु, लेखिका, तथा ‘आत्म ज्ञान ध्यान साधना’ की प्रणेता है। विगत कई वर्षों से वे श्रीमद्भगवतगीता तथा ध्यान साधना का यौगिक विज्ञान के आधार पर प्रचार प्रसार कर रही हैं ।
अपर्णा जी ने 30 सितंबर 2011 में रिजुविनेशन - अ स्पिरिचुअल फाउंडेशन’ की स्थापना की, जिसके अंतर्गत अन्नदान व शिक्षा सम्बन्धी अनेक सामाजिक कार्य किए जाते हैं। वे अपने आनंदमय स्वभाव, तीक्ष्ण बुद्धि व सटीक उत्तरों के लिए युवा वर्ग में विशेष पसंद की जाती हैं। उन्होंने अनेक विश्वविद्यालयों में कर्म, समय की अस्तित्वहीनता, युवा वर्ग में तनाव तथा स्त्रियों की उन्नति आदि विषयों पर प्रसिद्ध व्याख्यान दिए हैं। अपर्णा जी की एक अन्य पुस्तक “कण - कण में भगवान” गहन साधनात्मक अनुभवों पर आधारित है और आध्यात्मिक जगत में विशेष स्थान रखती है।