Sign up and get notified with new article for free!
मक़बूल फि़दा हुसेन: इस नाम से जुड़े अनगिनत ख़याल और किस्से उन लोगों के ज़हन में हैं, जो किंवदंती बन चुके इस कलाकार की शख़्सियत से वाकि़फ़ हैं। माहिर चिकार, रंगीन व्यक्तित्व, अलग कि़स्म के फिल्मकार, महँगी से महँगी कारों के आशिक़, नंगे पाँवों चलने वाले चिकार, प्रेरणा देने वाली महिलाओं के बड़े कद्रदान थे ये हुसेन! वे उन लोगों के लिए भी एक पहेली थे, जो उन्हें अच्छी तरह जानते थे। इसमें कोई संदेह नहीं कि हुसेन दुनिया के महानतम चिकारों में एक हैं। उनकी कला को समझने की कोशिश में कई किताबें लिखी गई हैं, मगर इस कि़ताब में अलग नज़रिया है। इसमें हुसेन के अनेक आयामों और उनके चिकार के पीछे के शस को सामने लाने की कोशिश की गई है। एम.एफ. हुसेन दरअसल रंक से राजा बनने की एक प्रेरक कथा है। वे हमेशा सच्चे कलाकार रहे। होर्डिंग बनाने, फर्नीचर डिज़ाइन करने, फिल्में बनाने या खाना बनाने में भी उनका हुनर साफ़ नज़र आता था। रचनात्मक अभिव्यक्ति मक़बूल के चिों में ही नहीं, बल्कि खुद को बड़ा दर्जा देने वाले स्थानों और लोगों के प्रति प्रेम में भी नज़र आती थी। उनके चिों, रुचियों, निजी जीवन और दुखों पर रोशनी डालने वाली अनेक घटनाएँ हैं। इस किताब में उनके जीवन के इन्हीं कि़स्सों के जरिए इस बहुआयामी कलाकार के व्यक्तित्व पर रोशनी डालने की कोशिश की गई है।
|